Saturday, December 8, 2018

Toilet Jane ki Dua | Baitul Khala Ki Dua | Dua For Entering Toilet | Dua Coming out of Toilet


Toilet Jane ki Dua | Baitul Khala Ki Dua | Dua For Entering Toilet. Click here for more information: http://www.fivepillars.club If You are looking video for Toilet jane ki Dua or Baitul Khala Ki Dua then this video is for you. Dua for Entering Toilet is very important because if you don't pray and enter then there is shaitan in all toilet room so they can trouble you. Toilet Dua is most negligible dua in Islam so watch this full video and follow. There is man dua but Dua, before entering the toilet and leaving, is most important dua. Some of the people have Toilet and Bathroom together that time the can read this dua for entering a bathroom. हुजूर सल्लाल्लहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया वो सुन्नत जिसपर लोगोने अमल छोड दिया हो ऐसी सुन्नत पर अगर कोई अमल करेगा तो अल्लाह १०० शहीदो का सवाब उसे अता फ़रमायेगा. अगर कोई शख्स सुन्नत पर अमल करता है तो उसे सवाब मिलता है, गुनाह मिट जाते है, दर्जे बुलंद होते है और मुसीबतोसे हिफाज़त होती है. तो चले आज हम बैतुल खला जाने का तरीका और दुआ देखेंगे. नंबर १. इस्तीनजे के लिए पानी और ढेले दोनों ले कर जाये, तीन ढेले या पत्थर हो तो मुस्तब है, अगर पहले से बैतुल खला मे इंतिज़ाम किया हो तो काफी है. आज के वक़्त के हिसाब से आप Toilet पेपर भी इस्तेमाल करने का मशवरा कुछ मुफ़्तीयो ने दिया है ताकि फर्श खराब न हो. नंबर २. हुजूर सल्लाल्लहु अलैहि व सल्लम सर ढाँक कर और जूता पहन कर बैतुल खला में तशरीफ ले जाते थे. (जादुल मआद, तबकाते इब्ने सअद) नंबर ३. बैतुल खला जाने से पह्ले अंगूठी या किसी चीज़ पर क़ुरान शरीफ की आयत या हुजूर सल्लाल्लहु अलैहि व सल्लम का मुबारक नाम लिखा हो और वह दिखाई देता हो तो उसको उतार कर बाहर ही छोड़ दे, फरागत के बाद बाहर आ कर फिर पहन ले, तावीज को मोम जमा कर लिया गया हो या कपड़े में सी लिया गया हो तो उसको पहन कर जाना जायज है. (निसई) नंबर ४. बैतुल खला मे दाखिल होने से पहले यह दुआ पढे बिस्मिल्लाही अल्लाहुम्म इन्नी अऊजुबिक़ मिनल खुबुसी वल खबाइस. (बुखारी जि। १ स. ४५, मुस्लिम जि. १ स. २८३) तर्जुमा : अल्लाह पाक का नाम ले कर जाता हूँ, ऐ अल्लाह! मैं तेरी पनाह चाहता हु खबीस जिन्नों से मर्द हो या औरत से. नंबर ५. बैतुल खला में दाखिल होते वक़्त पहले बायॉ कदम रखे और कदमचे पर सीधा पैर रखे और उतरने में बायॉ पैर कदमचे से नीचे रखे. (जादुल मआद) नंबर ६. कजाये हाजत के लिये जब कपड़ा खोले तो आसानी के साथ जितना नीचा हो कर खोल सके उतना ही बेहतर है. (तिर्मिज़ी जि. १ स. १०) नंबर ७. रफऐ हाजत करते वक़्त किब्ला की जानिब न चेहरा करे और ना उस की तरफ पीठ करे. (तिर्मिज़ी जि.१ स.२) नंबर ८. रफऐ हाजत करते वक़्त बिला वजह शदीदह कलाम न करे, इसी तरह अल्लाह का जिक्र भी ना करे. (मिश्कात) नंबर ९. पेशाब, पाखाना की छीटो से बहुत बचे क्योकि अक्सर अजाबे क़ब्र पेशाब की छीटो से ना बचने से होता है. (तिर्मिज़ी) नंबर १०. पेशाब करते वक़्त या इस्तिंजा करते वक़्त अजूये खास को दायाँ (Right) हाथ ना लगाये बल्कि बायॉ (left) हाथ लगाये. (बुखारी, मुस्लिम, तिर्मिज़ी जि.१ स.१) नंबर ११. बाज जगह बैतुल खला नहीं होता है उस वक़्त ऐसी आड़ की जगह मे रफऐ हाजत करना चाहिये जहाँ किसी दूसरे आदमी की निगाह ना पड़े. (सुनने अबू दाऊद) नंबर १२. पेशाब करने के लिये नरम जगह तलाश करे ताकि छीटे ना उड़े और जमीन जज़ब करती जाये. (तिर्मिज़ी, अबू दाऊद) नंबर १३. बैठ कर पेशाब करे, खड़े हो कर पेशाब ना करे. (तिर्मिज़ी जि. १ स. ९) नंबर १४. पेशाब करने के बाद इस्तिंजा सुखाना हो तो दीवार वगैरह की आड़ मे सुखाना चाहिये. (बहिश्ती गौहर) नंबर १५. इस्तिंजा के बाद मिट्टी या साबुन वगैरह से अच्छी तरह हाथ धो लेना चाहिये.(दुर्रे मुख्तार, अबू दाऊद) नंबर १६. बैतुल खला से निकलते वक़्त सीधा पैर निकाले और यह दुआ पढे गुफरानक़ अल हम्दु लिल्लाहिल लजी अज़हब अन्निल अजा व आफानी. (अददुआ स. ३७२, इब्ने सिनी स. २२) तर्जुमा : ऐ अल्लाह! मैं तुझ से मग्फिरत का सवाल करता हु, सब तरीफे अल्लाह ही के लिये हैं जिस ने मुझ से ईजा देने वाली चीज दूर की और मुझे आफियत अता फरमाई. =================== For new episodes, every week, subscribe here! https://www.youtube.com/c/fivepillars... Like us on Facebook: https://www.facebook.com/fivepillarsclub Follow us on Twitter: https://twitter.com/fivepillarsclub Find out more about Five Pillars: http://www.fivepillars.club =================== Hi, We are Five Pillars Club and We declare that all these Videos, Audio and Google Image search have taken from using Advanced Image Search option and Youtube. Some Images, Audio or Video are used in this video for Reference and Education purpose only. All Audio, Video and Images credit goes to those who have taken these Audion, Video, and photos or created these photos. If we have mistakenly uploaded any copyright material, please message us and we will take it down immediately. Toilet Jane ki Dua | Baitul Khala Ki Dua | Dua For Entering Toilet